अररिया, अप्रैल 29 -- बिहार सरकार के मंत्री,सांसद, विधायक ने संयुक्त रूप से किया विमोचन फारबिसगंज,एक संवाददाता। बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव समारोह के अवसर पर मंत्री द्वय बिहार सरकार के हाथों रेणु माटी के प्रसिद्ध साहित्यकार और रचनाकार डॉ. अनुज प्रभात की आठवीं पुस्तक 'समय के क्षितिज पर' का लोकार्पण किया गया। लोकार्पणकर्ता व बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि समय के क्षितिज पर एक ऐसी पुस्तक है, जो नई पीढ़ी के लिए समीचीन है। इसके माध्यम से विविध व्यक्तित्वों की वे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एक प्रकार से शोधपरक और संग्रहणीय है। वहीं आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने कहा कि आज के युवा हमारे राष्ट्र के महान विभूतियों के बारे में संवेदनशील नहीं है। लेकिन इस पुस्तक के माध्यम से वे उनके प्रति संवेदनशील भी हो जायेंगे ...