आगरा, सितम्बर 26 -- उत्तर प्रदेश योग स्पोर्ट्स संघ की शुक्रवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से डॉ. अनिल कुमार पटेल को उत्तर प्रदेश योग स्पोर्ट्स संघ का अध्यक्ष, आगरा के राकेश कुमार गुप्ता को उपाध्यक्ष चुना गया। डॉ. अनिल कुमार पटेल ने विश्वास दिलाया कि वह संगठन की बेहतरी के लिए प्रयास करेंगे, जिसका लाभ खिलाड़ियों के साथ आयोजकों को भी होगा। इस अवसर पर फेडरेशन के महासचिव डॉ. वीपी सिंह, सीएम पांडे, धर्मदेव सिंह भाटी, एके सक्सेना, राकेश गुप्ता, शंकर देव तिवारी, रूपेश अग्रवाल, डॉ. मुकेश राय, देवेंद्र सिंह, शनि प्रताप वर्मा, योगेंद्र चौधरी, विमल सक्सेना, कृष्ण अवतार गुप्ता, डॉ. मनोज कुमार उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...