दुमका, दिसम्बर 24 -- दुमका, प्रतिनिधि।सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. कुनुल कांडिर ने तत्काल प्रभाव से प्रशासनिक फेरबदल का निर्देश दिया। कुलपति के निर्देश पर मौजूदा पीएचडी ओएसडी को बदलकर डॉ. अनिता चक्रवर्ती को नया ओएसडी (पीएचडी) नियुक्त किया गया है। डॉ. चक्रवर्ती इससे पूर्व ओएसडी (जेनरल) के रूप में कार्यरत थीं। अब वे केवल परीक्षा विभाग में पीएचडी संबंधी सभी कार्यों का दायित्व संभालेंगी। वहीं जेनरल सेक्शन में परीक्षा विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी नेतलाल मिर्धा को पदस्थापित किया गया है। अब वे जेनरल सेक्शन के कार्यों का संचालन करेंगे। इसके अलावा परीक्षा विभाग में कुमार जयंत को ए. एस. कॉलेज, देवघर से प्रतिनियुक्ति समाप्त कर परीक्षा विभाग के जेनरल सेक्शन में पदस्थापित किया गया है। सभी नव पदस्थापित कर्मियों ने अपना-अपना कार्यभार ग्रहण ...