प्रयागराज, सितम्बर 1 -- प्रयागराज। प्रयागराज के पद्मश्री मोती वैज्ञानिक डॉ. अजय सोनकर को मास्को में आयोजित होने वाले 38वें अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में आमंत्रित किया गया है। डॉ. अजय उच्च स्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ दो सितंबर को नई दिल्ली से मास्को रवाना होंगे। तीन से सात सितंबर तक आयोजित पुस्तक मेले में डॉ. अजय भारतीय मंडप में डॉ. अजय तीन महत्वपूर्ण वैज्ञानिक वार्ताओं में भाग लेंगे और एक सत्र की अध्यक्षता करेंगे। समुद्र से सैकड़ों किमी दूर प्रयागराज स्थित अपनी प्रयोगशाला में सीप से मोती बनाकर नया इतिहास रचने वाले डॉ. अजय महाकुम्भ के दौरान गंगाजल की शुद्धता का दावा कर सुर्खियों में आए थे। डॉ. अजय ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट को चुनौती दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...