भागलपुर, जून 7 -- भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नाथनगर स्थित राजकीय यतींद्रनाथ अष्टांग आयुर्वेदिक महाविद्यालय सह अस्पताल की स्थिति को लेकर जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अजय कुमार सिंह ने पटना में एमएलसी संजीव कुमार को ज्ञापन सौंपा। डॉ. अजय ने बताया कि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीबी सिंह ने संस्थान को मॉडल अस्पताल में शामिल कराने की दिशा में आ रही जमीन संबंधी बाधा से अवगत कराया था। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अन्य आयुर्वेदिक कॉलेजों के लिए फंड जारी कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है, लेकिन मानक के अनुरूप भूमि उपलब्ध न होने के कारण नाथनगर कॉलेज को इससे वंचित रखा गया है। बताया कि एमएलसी से इस मामले को मंत्री स्तर तक पहुंचाने की मांग की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...