प्रयागराज, मार्च 22 -- प्रयागराज। महाकुम्भ के दौरान गंगा पर शोध करने वाले पद्मश्री वैज्ञानिक डॉ. अजय कुमार सोनकर का शोध पत्र एक्वाल्चर यूरोप-2025 के मार्च के अंक में प्रकाशित होगा। दुनियाभर में हो रहे शोध को प्रकाशित करने वाली एक्वाल्चर यूरोप-2025 पत्रिका 31 मार्च को बाजार में आएगी। मनुष्यों के लिए जीवन रक्षक गंगा में बैक्टीरियोफेज को लेकर शोध को पत्रिका के प्रकाशक यूरोपियन एक्वाकल्चर सोसाइटी ने डॉ. अजय सोनकर को पत्र भेजकर दस्तावेज के तौर पर देने का आग्रह किया था। सोसाइटी के अधिशासी निदेशक एलिएस्टर लेन ने डॉ. अजय को पत्र भेजकर पत्रिका के मार्च के अंक में शोध प्रकाशित होने की जानकारी दी। अधिशासी निदेशक ने डॉ. अजय को 22 से 25 सितंबर तक स्पेन के वैलेंसिया में आयोजित अपना शोध प्रस्तुत करन के लिए निमंत्रण भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...