औरंगाबाद, मई 21 -- ओबरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति टोलों में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में एससी-एसटी समुदाय के लोगों को 22 प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तत्काल प्रदान किया गया। इनमें जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, लेबर कार्ड, श्रम कार्ड और आधारभूत संरचना से संबंधित सुविधाएं शामिल थीं। शिविरों में बीडीओ मो युनुस सलीम, सीओ हरिहरनाथ पाठक, कल्याण पदाधिकारी जूही कुमारी और अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन उपेंद्र पंडित ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। शिविर के संचालन में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक जयंत कुमार, विकास मित्र कुसुम कुमारी, सहयोगी विकास मित्र सहदेव कुमार, पंचायत ...