मधेपुरा, दिसम्बर 7 -- मधेपुरा निज संवाददाता । डॉ. अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं शिक्षाशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो. अशोक कुमार ने कहा कि भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम दुनिया के सर्वकालिक महान लोगों में सुमार है। वे एक अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री, धर्मशास्त्री एवं दार्शनिकों के साथ-साथ एक समाज-सुधारक, राजनेता, कानूनविद एवं संविधान-विशेषज्ञ भी थे। हम उनके विचारों एवं कार्यों को अपने जीवन में उतारें, यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि डॉ. अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को महू (मध्य प्रदेश) में महार जाति में हुआ था। ...