मुंगेर, नवम्बर 27 -- टेटिया बंबर, एक संवाददाता। 76 वें संविधान दिवस के मौके पर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा परिसर में स्थानीय लोगों द्वारा संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, छात्र एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। आगे वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी विचारधारा आज भी समाज को समानता, न्याय और शिक्षा के प्रति जागरूक करने की प्रेरणा देती है। वक्ताओं ने संविधान दिवस की प्रासंगिकता पर चर्चा करते हुए कहा कि देश की प्रगति के लिए संविधान में निहित मूल्यों का पालन आवश्यक है। इसके पूर्व बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत और संविधान से जुड़े संदेश भी प्रस्तु...