नोएडा, जुलाई 11 -- ग्रेटर नोएडा। आईआईएमटी कॉलेज के डॉयरेक्टर जनरल डॉ. अंकुर जौहरी को देहरादून में देवभूमि राष्ट्रीय रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आईएसआरएचई ट्रस्ट की ओर से देहरादून के इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) में आयोजित हुआ। डॉ. अंकुर जौहरी को यह सम्मान उत्तराखंड के वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने दिया। इस उपलब्धि पर कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि इस सम्मान से कॉलेज के शिक्षकों में नया करने की ऊर्जा पैदा होगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...