बहराइच, फरवरी 7 -- बहराइच, संवाददाता। महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय में शुक्रवार को डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव कराया गया। अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी व मंत्री पद पर भी दो प्रत्याशी आमने-सामने रहे। डॉ.सुमुख शरण पाठक ने डॉ. शैलेन्द्र को हराकर अध्यक्ष बने। वहीं प्रेम प्रकाश सिंह ने संदीप श्रीवास्तव को हराकर मंत्री निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को लोगों ने मुंह मीठा कराकर व माला पहनाकर स्वागत किया। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव में 112 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें डॉ.सुमुख को 79 व डॉ. शैलेन्द्र को 33 मत मिले। वहीं महामंत्री पद पर प्रेम प्रकाश सिंह को 86 व संदीप श्रीवास्तव 26 मत मिले। चुनाव अधिकारी डॉ.शिवसहाय सिंह, डॉ.चंद्रशेखर मि...