गुड़गांव, अप्रैल 30 -- सोहना। नागरिक अस्पताल में डॉक्टर सुधीर कुमार को वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के पद पर नियुक्त किया है। नवनियुक्त अधिकारी ने अस्पताल के सभी डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और नॉन मेडिकल स्टाफ के साथ तालमेल बनाकर चलने का आश्वासन दिया है। स्थानीय नागरिक अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सा प्रभारी का पद डॉक्टर इंद्रजीत सिंह का तबादला हो जाने के बाद से पद खाली हो गया था। इनके यहा पर तैनात डॉक्टर सुधीर कुमार का भी तबादला पटौदी हो गया था,लेकिन क्षेत्रवासियों की मांग पर स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर सुधीर कुमार को अस्थाई तौर पर दो माह की जिम्मेदारी वरिष्ठ चिकित्सा प्रभारी के रुप में कर दी है। डॉक्टर सुधीर ने सोमवार को नागरिक अस्पताल में आकर कार्यभार संभाल लिया। कार्यवाहक एसएमओ डॉक्टर सुधीर ने अस्पताल के मेडिकल व नॉन मेडिकल स्टाफ के साथ बैठक करते हुए अ...