हाजीपुर, सितम्बर 6 -- महुआ,एक संवाददाता। डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन को शिक्षक दिवस के रूप में याद किया गया। महुआ में शुक्रवार को जगह-जगह शिक्षक दिवस को यादगार रूप में मनाया गया। कहीं पर केक काटे गए तो कहीं पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महुआ के मिडिल स्कूल मिर्जानगर में शिक्षक संघ के पंकज कुशवाहा के नेतृत्व में शिक्षक दिवस यादगार रूप में मनाया गया। यहां पर सभी शिक्षकों ने संयुक्त रूप से केक काटकर डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन को जन्मदिन मना कर याद किया। उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर चकूमर में प्राचार्य मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में शानदार तरीके से शिक्षक दिवस मनाया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकसूदपुर ताज में प्रभारी अशर्फी दास के नेतृत्व में शिक्षकों ने शिक्षक दिवस मनाया। संत जोसेफ स्कूल सिंघाड़ा में प्राचार्य विवेक कुमार, निदेशक सत्यें...