गोरखपुर, फरवरी 25 -- गोरखपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश महासचिव देवेन्द्र कुमार निषाद ने जारी विज्ञप्ति में आरक्षण को लेकर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद पर सवाल खड़ा किया है। महासचिव ने कहा कि कैबिनेट मंत्री डॉ.संजय निषाद डबल इंजन की सरकार में भी निषादों को आरक्षण नहीं दिला सके हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय ही निषाद पार्टी के अध्यक्ष आरक्षण की बात करते हैं। मंत्री अब निषादों को आरक्षण के नाम पर गुमराह करना बंद करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...