काशीपुर, जून 23 -- काशीपुर संवाददाता। आरएसएस के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर गोष्ठी हुई। गोष्ठी में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। सोमवार को रामनगर रोड स्थित एक होटल के सभागार में गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, मेयर दीपक बाली ने किया। उन्होंने भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर विस्तार से चर्चा की। भाजपा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री ने मंच से अपने संबोधन में कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर की पार्टियों के नेता यह कहते थे कि कश्मीर में धारा 370 को हटाना तो दूर इसको हटाने की सोचने भर से ही पूरे कश्मीर में दंगा भड़क जाएगा। कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ...