अररिया, फरवरी 22 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद डॉ.शेखर कोइराला ने बीते दिनों दसवीं के छात्र,क्रिकेट खिलाड़ी व जोगबनी के पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता वरुण मिश्रा एवं माला मिश्रा के 17 वर्षीय पुत्र अमन मिश्रा के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। पीड़ित परिजनों को भेजे गए अपने शोक संवेदना पत्र में डॉ. कोइराला ने कहा है कि हम इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत है, ईश्वर मृत आत्मा को शांति प्रदान करे एवं इस दु:ख घड़ी में पीड़ित परिवार को सहन शक्ति दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...