जौनपुर, सितम्बर 7 -- सिकरारा, हिंदुस्तान संवाद। पुरातत्वविद् और मिनिस्ट्री ऑफ़ शिपिंग एंड पोर्ट के सलाहकार प्रोफेसर वसंत शिंदे रविवार को कलवारी गांव पहुंचे। उन्होंने गांव में स्थित डॉ. लालजी सिंह रिसर्च सेंटर का निरीक्षण किया। सेंटर की अत्याधुनिक सुविधाओं और अनुसंधान कार्यों की जमकर तारीफ की। प्रो. शिंदे ने कहा कि हड़प्पा सभ्यता के डीएनए अध्ययन में डॉ. लालजी सिंह की प्रेरणा और योगदान अविस्मरणीय है। उनके नाम पर स्थापित यह सेंटर उनकी विरासत को संजोए हुए है और आधुनिक वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। प्रो. शिंदे के साथ जीन विज्ञानी प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे, वरिष्ठ वैज्ञानिक अखिलेश चौबे, अनुराग तिवारी और शिक्षक अतुल चतुर्वेदी भी रहे। सेंटर के संचालक डॉ. आशीष सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और रिसर्च सेंटर की विभ...