हरदोई, दिसम्बर 3 -- हरदोई। अधिवक्ता संघ परिसर में बुधवार को बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामेंद्र सिंह तोमर की अगुवाई में देश के प्रथम राष्ट्रपति व भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। जिला जज रीता कौशिक ने कहा कि बार और बेंच के बीच सामंजस्य के आधार पर ही न्याय रूपी रथ गतिमान रह सकता है। अधिवक्ता ज्ञान का अद्भुत भंडार होते हैं, जो पीड़ितों को न्याय दिलाने और न्यायपालिका को सही दिशा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता का पेशा सदैव अनुकरणीय रहा है और इसकी गरिमा को बनाए रखना प्रत्येक अधिवक्ता का कर्तव्य है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला जज रीता कौशिक ने अधिवक्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि सभी अधिवक्ता डॉ. प्रसाद के आदर्शों का अनुसरण करें। फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाध...