चम्पावत, दिसम्बर 1 -- लोहाघाट। डॉ.राकेश कुमार शर्मा ने कृषि विज्ञान केंद्र के नए प्रभारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। यहां तैनात प्रभारी अधिकारी डॉ.दिपाली तिवारी का स्थानांतरण ज्योलीकोट हो गया है। सोमवार को डॉ.राकेश कुमार शर्मा ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां पशुपालकों के सामने सबसे बड़ी दिक्कत पशुचारे की है। कहा कि चारा उत्पादन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिससे दुग्ध उत्पादन में बढ़ोत्तरी हो सकेगी। कहा कि किसानों को वार्षिक फसल चक्र के हिसाब से खेती करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...