पटना, अक्टूबर 4 -- जयपुर में हो रही इलास्ट्रोग्राफी कार्यशाला के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पटना के रेडियोलोजिस्ट डॉ. रवि प्रकाश ने व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि इलास्ट्रोग्राफी बुहत ही सस्ता और रेडिएशन मुक्त है। इसके जरिए 91 फीसदी तक स्तन के गांठों और कैंसर का पता लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि लिवर में होने वाली बीमारियों फैटी लिवर, सिरोसीस और लिवर कैंसर का भी पता इससे लगाया जा सकता है। डॉ.प्रकाश ने बताया कि आजकल जंक फूड का ज्यादा सेवन, वसायुक्त भोजन एवं कम शारीरिक श्रम भी कैंसर व लिवर संबंधी बीमारियों के बढ़ने का बड़ा कारण बन गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...