फतेहपुर, अप्रैल 12 -- फतेहपुर। शहर के दो प्रमुख इंटर कॉलेजों में 31 मार्च को प्रधानाचार्यों के सेवानिवृत्त होने के बाद कार्यवाहक प्रधानाचार्यों की नियुक्ति की गई है। अस्थायी नियुक्ति के बाद दोनों कॉलेजों में प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने की दिशा में कदम बढ़ा है। शहर के एएस इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य चंद्रहास सिंह के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद वरिष्ठ प्रवक्ता प्रदीप सिंह को कार्यवाहक प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदीप सिंह लंबे समय से शिक्षण कार्य से जुड़े रहे हैं और प्रबंध समिति के विश्वास के चलते उन्हें यह अस्थायी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं मुस्लिम इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद हसीब के सेवानिवृत्त होने पर अंग्रेजी विषय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ.रफीक अहमद को कार्यवाहक प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई ...