मेरठ, जून 7 -- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पूर्व मंत्री डॉ. मैराजुद्दीन अहमद का योगदान राजनीति में महत्वपूर्ण रहा, वे हमेशा याद आएंगे। शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बनी सराय स्थित पूर्व मंत्री डॉ.मैराजुद्दीन अहमद के आवास पर पहुंचकर उनके बेटे कांग्रेस नेता एडवोकेट बदर महमूद और फैज महमूद से मुलाकात की। उन्होंने दोनों को गले मिलकर ईद उल-अजहा की मुबारकबाद दी। अजय राय ने कहा कि डॉ. मैराजुद्दीन अहमद का योगदान राजनीति में महत्वपूर्ण रहा है। उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा, साथ ही अजय राय ने एडवोकेट बदर महमूद और फैज़ महमूद को राजनीति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। एडवोकेट बदर महमूद ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का स्वागत करते हुए ईद उल-अजहा की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गा...