जौनपुर, अक्टूबर 12 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने अध्ययन परिषद की अनुमोदन सूची जारी कर दी है। इसमें गाजीपुर के डॉ.मनोज कुमार सिंह को संयोजक बनाया गया। छह लोग अध्ययन परिषद के सदस्य बनाए गए हैं। बता दें कि मनोविज्ञान संकाय में अध्ययन परिषद का सदस्य नियम विरुद्ध बनाए जाने के खिलाफ पीजी कालेज गाजीपुर के मनोविज्ञान विभाग के डॉ.मनोज कुमार सिंह लंबी लड़ाई लड़े। नियम विरुद्ध सदस्य बनाए जाने की जानकारी उन्होंने राज्यपाल को भी दी। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने इस पर विचार कर निर्णय लिया। विश्वविद्यालय ने नये अध्ययन परिषद के सदस्यों की सूची जारी की है। इसमें पीजी गाज़ीपुर कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के डॉ.मनोज कुमार सिंह को संयोजक बनाया गया है। इनके अलावा पीजी कालेज गाजीपुर के मनोविज्ञान विभाग से डॉ.रविशंकर वर्मा को ...