पटना, दिसम्बर 3 -- इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल को सिंगापुर में अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ सर्जन्स (एफआईसीएस) की उपाधि प्रदान की गई। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ सर्जन्स (यूएसए) की ओर से यह प्रतिष्ठित फेलोशिप दिया गया। यह फेलोशिप विश्वभर के उन चुनिंदा सर्जन्स को प्रदान किया जाता है जो उत्कृष्ट नैदानिक कौशल, निरंतर शोधनिष्ठा और प्रेरणादायी नेतृत्व के उच्चतम मानकों पर खरे उतरते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...