मुरादाबाद, अप्रैल 30 -- मुरादाबाद। महानगर स्थित एपेक्स अस्पताल के बैरियाट्रिक एवं रोबोटिक सर्जन डॉ.मगन मेहरोत्रा और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.लीना मेहरोत्रा ने मिलकर रोबोटिक विधि द्वारा पांच सौ सर्जरी सफलतापूर्वक करने की उपलब्धि हासिल कर ली। उनके द्वारा पांच सौ से अधिक सर्जरी होने पर बुधवार को एपेक्स अस्पताल में केक काटकर इस उपलब्धि को साझा किया गया। डॉ.मगन मेहरोत्रा ने मेट्रो शहरों जैसी चिकित्सा सुविधाएं मुरादाबाद शहर में ही उपलब्ध कराना अपना मुख्य ध्येय बताया। डॉ.लीना मेहरोत्रा ने महिलाओं की सेहत से जुड़े मामलों में समय पर इलाज कराने की जरूरत बताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...