आजमगढ़, अप्रैल 14 -- आजमगढ़, संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गए। स्कूली बच्चों ने सुबह जहां रैली निकाली, वहीं विभिन्न संगठनों की ओर से गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी। वक्ताओं ने आंबेडकर को याद कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। शहर के कलक्ट्रेट स्थित मेहता पार्क में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं भाजपा, कांग्रेस के साथ बसपा नेताओं ने भी आंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की। इसी प्रकार से सभी शिक्षण संस्थानों के साथ ही सरकारी कार्यालयों में भी आंबेडकर जयंति के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये गए। लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विभि...