मुरादाबाद, दिसम्बर 6 -- ग्राम लालपुर पुरोहित स्थित अंबेडकर पार्क में शनिवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 69वां महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धा और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रत्याशी विधान सभा 26 ठाकुरद्वारा अजय प्रताप सिंह, प्रज्ञा वौध, व दिल्ली से आई धर्म प्रचारिका राखी रावण ने बाबा साहेब के विचारों को साझा किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का मानना था कि शिक्षा, समानता और स्वाभिमान ही समाज की मजबूती की असली नींव हैं। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी समाज की उन्नति उसके कमजोर वर्गों के उत्थान से होती है। संविधान, भाईचारा और सामाजिक न्याय उनके जीवन के मुख्य स्तंभ थे। परिनिर्वाण दिवस के दौरान प्रशासन...