किशनगंज, फरवरी 17 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि किशनगंज जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष प्रो. खुर्शीद अनवर की पुत्री डा. नाजिया फरहीन ने मेडिकल के पीजी चयन परीक्षा में सफलता प्राप्त की हैं। डॉ. नाजिया फरहीन को पीजी के लिए कोलकाता मेडिकल कॉलेज के एमएस ऑप्थॉल्मोलॉजी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्थॉल्मोलॉजी डिपार्टमेंट मिला है। शनिवार को उनका नामांकन भी हो गया। यह जानकारी पिता प्रो.खुर्शीद अनवर ने दी। डॉ.नाजिया के पिता प्रो. खुर्शीद अनवर मां गजाला खुर्शीद ने बताया कि स्थानीय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 2014 में 10वीं की परीक्षा पास की थी तथा 2016 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से आईएससी की परीक्षा में सकेंड टॉपर थी। बचपन से पढ़ने में मेधावी नाज़िया ने प्रथम प्रयास में 2017 में नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी। डॉ.नाजिया की इस सफलता के लिए ...