मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- गांधी स्मारक महाविद्यालय सुरजन नगर के बीएड विभाग में बुधवार को सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉक्टर दुष्यंत कुमार ने अध्यापक शिक्षा नामक पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक का लेखन कार्य डॉक्टर दुष्यंत कुमार एवं डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस पुस्तक की लेखन शैली का शिक्षा के क्षेत्र में अत्यधिक योगदान रहेगा। विद्यालय में बीएड विभाग में सहायक प्रोफेसर डाक्टर दुष्यंत कुमार ने शैक्षणिक योग्यताओं में एमएससी रसायन विज्ञान, एम हिंदी, एमएड और पीएचडी किया है। डॉ. दुष्यंत कुमार ने लगभग 10 शोध पत्र, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जर्नलो में प्रकाशित किए हैं और कई राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों में सक्रिय रूप से भाग लिया है। उनके द्वारा लिखी गई अध्यापक शिक्षा पुस्तक द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में काफी योग...