लखनऊ, अगस्त 17 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। केजीएमयू के जनरल सर्जरी विभाग के डॉ. केके सिंह को डीन पैरामेडिकल नियुक्त किया गया है। केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद की ओर से जारी आदेश के अनुसार डॉ. केके सिंह तत्काल प्रभाव से डीन की जिम्मेदारी संभालेंगे। डॉ. सिंह मौजूदा समय में केजीएमयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष और विश्वविद्यालय मीडिया सेल के प्रमुख भी हैं। डॉ. केके सिंह ने बताया कि कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज का दो वर्ष भवन तैयार होने की उम्मीद है। कॉलेज में डिप्लोमा और डिग्री पाठ्यक्रम शुरू होंगे। केजीएमयू को प्रदेश सरकार ने 2.5 एकड़ जमीन आवंटित की है। विश्वविद्यालय ने संस्कृत भवन और राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के छात्रावास के पास करीब 2.5 एकड़ ज़मीन शामिल है। इसमें कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज, नर्सिंग छात्रावास और मेडिसिन व बाल चिकित्सा इकाई ...