कानपुर, दिसम्बर 21 -- - श्री महाराजा अग्रसेन समिति की वेबसाइट पर क्यूआर कोड को स्कैन कर बुक करें फ्री टिकट - कथा में 20 हजार से अधिक लोगों के जुटने का अनुमान, द्रविण स्थापत्य शैली में बनेगा मंच कानपुर, संवाददाता। श्री महाराजा अग्रसेन जयंती समिति के तत्वावधान में डॉ.कुमार विश्वास अपने-अपने राम की तीन दिवसीय प्रस्तुति सीएसए में देंगे। 26 से 28 दिसंबर तक चलने वाली तीन दिवसीय कथा का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर किया जाएगा। सीएसए में होने वाले कार्यक्रम में भक्तों को निःशुल्क प्रवेश मिलेगा। समिति की वेबसाइट व विज्ञापनों में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके मोबाइल पर ही टिकट प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक लोगों के जुटने का अनुमान है। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि प्रभु श्री राम के जीवन प्रसंगों से प्...