वाराणसी, मई 30 -- वाराणसी। महारानी अहिल्या बाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में देश के विख्यात कवि और वक्ता डॉ.कुमार विश्वास शामिल होंगे। महिला आयोग की ओर से दो दिनी कार्यक्रम 30 और 31 मई को आयोजित है। पहले दिन 30 मई को काशी विद्यापीठ में महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर का विशेष व्याख्यान होगा। इसके बाद महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में श्रद्धांजलि दी जाएगी। ललित कला विभाग में अहिल्या बाई होल्कर के जीवन पर चित्रकला प्रतियोगिता होगी। वहीं शाम को नमो घाट पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित होगी। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद दीपदान से समापन होगा। दूसरे दिन 31 मई को सिगरा स्थित रुद्राक्ष में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विद्वान विचार रखेंगे। इसमें प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास विशेष व्याख्यान होगा। यहां भी महारानी ...