बोकारो, जनवरी 21 -- बोकारो। डा. एस. राधाकृष्णन कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन, चिकसिया में मंगलवार को बीएड सत्र 2023-25 के विद्याथिर्यों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बीएड सत्र 2024-26 के विद्यार्थियों की ओर से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व स्वागत नृत्य के साथ हुआ। इसके बाद सत्र 2024-26 के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, गीत व प्रेरणादायक वक्तव्यों के माध्यम से अपने सीनियर साथियों के प्रति सम्मान और स्नेह व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान सत्र 2023-25 के विद्यार्थी बजरंग उपाध्याय ने कॉलेज जीवन के अनुभव साझा किए व शिक्षकों के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शक्ति प्रकाश सिंह ने कहा विदाई केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की ...