वाराणसी, जनवरी 2 -- पिंडरा (वाराणसी), संवाद। फूलपुर थाना क्षेत्र के नथईपुर में डॉ. भीमराव आंबेडकर के पुतले के साथ अभद्रता कर आग लगाने में गिरफ्तारी न होने से नाराज लोगों ने गुरुवार को जाम लगा दिया। नथईपुर चौराहे पर चार घंटे रास्ता जाम कर नारेबाजी की। डीसीपी गोमती जोन पहुंचे और गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके कुछ घंटे बाद ही दो आरोपी पकड़ लिए गए। दो की तलाश जारी है। नथईपुर निवासी वीरेंद्र मिश्रा उर्फ वीरू एवं अन्य पर डॉ. आंबेडकर का पुतला बनाकर उसके साथ अभद्रता कर फूंकने का आरोप है। इसका वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल कर दिया था। इस पर आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी लक्ष्मीकांत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई थी। इससे नाराज भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी, बसपा, सपा एवं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी औ...