फिरोजाबाद, अप्रैल 28 -- संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को सैलई स्थित एसएन पैलेस में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि संविधान शिल्पी के रूप में डॉ.भीमराव आंबेडकर ने वंचितों को अधिकार दिलाने का काम किया है। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ने शुभारंभ करते हुए कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर सिर्फ संविधान निर्माता ही नहीं हैं, बल्कि सामाजिक न्याय, समता और मानव अधिकारों के पुरोधा थे। उन्होंने वंचितों को अधिकार और समाज को नई दिशा देने का कार्य किया। उनका जीवन संघर्ष, शिक्षा और आत्म-सम्मान की भावना की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में विश्वनाथ प्रताप सिंह, धर्म प्रकाश भारती, सोने सिंह, एके निगम आदि ने भी डॉ.आंबेडकर के आदर्श जीवन एवं योगदान पर विचार व्यक्त करते हु...