फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 15 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। भारत रत्न डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को जनपद में उत्सव जैसा माहौल रहा। रैली निकाली गयी और प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए गए। आंबेडकर के बताये गये रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी गयी। डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में विशाल रैली का शुभारंभ किया गया। इस रैली में छात्र छात्रायें, स्कूली बच्चे और आम लोग शामिल थे। विकास भवन सभागार में सीडीओ अरविंद कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी एसके तिवारी, डीपीआरओ राजेश कुमार चौरसिया ने विचार गोष्ठी में आंबेडकर के आदर्शो और सिद्धांतो पर अपनी बात रखी। डीएम, सीडीओ, एडीएम, डीडीओ ने जेएनवी रोड स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, विधायक सुशील शाक्य, नागेंद्र सिंह र...