किशनगंज, मई 29 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। विश्व माहवारी स्वच्छता दिवसपर जिला पदाधिकारी विशाल राज के निर्देशानुसार बुधवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा मोतिहारा स्थित डॉ. भीमराव आम्बेडकर आवासीय बालिका विद्यालय में विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत रेड डॉट चैलेंज, कार्यशालाएं और संवाद सत्र आयोजित किए गए, जिनमें विद्यालय की सभी छात्राओं ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका कुमारी गुड्डी और उनके विद्यालय की छात्राओं की सहभागिता रही। मौके पर उपस्थित गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. उर्मिला कुमारी ने छात्राओं को माहवारी से जुड़ी स्वास्थ्य और स्वच्छता की जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि माहवारी के दौरान साफ-सफाई और संतुलित आहार अत्यंत आवश्यक है। उन्...