हापुड़, मई 16 -- डॉ. अंबेडकर स्कूल नई मंडी हापुड़ में शुक्रवार दोपहर विभिन्न सरकारी सेवाओं में चयनित युवाओं एवं कक्षा 10 में सर्वोच्च अंग प्राप्त करने वाले विभिन्न छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में नेहा, सौरव कुमार, तनु, आरती और नेहा के उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन होने पर सम्मानित किया गया। वंशिका, एलीना, तनु, रानी, प्रतीक्षा को कक्षा 10 में अच्छे अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ लक्ष्मण सिंह गौतम ने कहा कि हमें हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए। प्रयास सफलता की कुंजी है। विद्यालय की प्रधानाचार्या रेखा रानी ने कहा कि मेहनत का फल कभी व्यर्थ नहीं जाता। हमें हमेशा मेहनत करनी चाहिए। विद्यालय के जूनियर विभाग के प्रधानाचार्य अनिल कुमार गौतम ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाए...