रांची, अगस्त 6 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय (जेआरएसयू) में बुधवार को राज्यपाल के आदेशानुसार डॉ सोनी कुमारी तिवारी ने परीक्षा नियंत्रक का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। डॉ तिवारी वर्तमान में रांची विवि के स्नात्तकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ हेमेंद्र कुमार भगत और परीक्षा प्रभारी डॉ कृति निगम ने उनका स्वागत किया। डॉ हेमेंद्र ने कहा, डॉ तिवारी की नियुक्ति से विवि में परीक्षा विभाग की कार्यप्रणाली और अधिक सुव्यवस्थित और समयबद्ध होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...