रांची, अप्रैल 28 -- रांची, संवाददाता। संत बरनाबास अस्पताल, रांची के चिकित्सा अधीक्षक डॉ सैमसन आरोहन को क्रिश्चन मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्वी क्षेत्र का महासचिव चुना गया है। रविवार को पटना में आयोजित प्रांतीय कांफ्रेंस के दौरान हुए चुनाव में उन्हें महासचिव के तौर पर चुना गया। डॉ सैमसन ने कहा, झारखंड समेत पूर्वी क्षेत्र में सीएमआई के अंतर्गत आने वाले मिशनरी अस्पतालों में हो रही परेशानियों को दूर करना, जरूरी सुविधाओं और उपकरणों को बढ़ाना प्राथमिकता होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...