रांची, अगस्त 6 -- रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ सैकत बनर्जी को फिक्की पब्लिकॉन-2025 के अंतर्गत आयोजित फिक्की पब्लिशिंग अवार्ड्स में गैर-काल्पनिक, श्रेणी के लिए निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में सम्मानित किया गया। यह आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की ओर से बुधवार को तानसेन मार्ग, नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस वर्ष फिक्की पब्लिकॉन 2025: शोध और नवाचार में प्रकाशकों की भूमिका, विषय पर आधारित था। डॉ बनर्जी को- वर्ष की सर्वश्रेष्ठ गैर-काल्पनिक पुस्तक, श्रेणी के लिए निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में चुना गया। यह सम्मान पूरे देश से सिर्फ छह विशेषज्ञों को प्रदान किया गया। डॉ बनर्जी को सम्मान-पत्र और विशेष स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें ...