सिमडेगा, नवम्बर 30 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना में बेहतर कार्य करने के लिए डॉ सुषमा टोप्पो को सम्मानित किया गया है। एनएचएम और एचटी डिजिटल स्ट्रिम लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में रांची में आयोजित कार्यक्रम में सुबे के स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ सुषमा टोप्पो को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी चिकित्सा कर्मियों से पूरी तत्परता के साथ काम करते हुए सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जरुरतमंद लोगों तक पहुंचाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सुलभ और सस्ता चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है। जिसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इधर सम्मान मिलने के बाद डॉ सुषमा टोप्पो ने ...