लखीसराय, मई 5 -- चानन। निज संवाददाता जदयू के 281 सदस्यीय राजनीतिक सलाहकार समिति का गठन किया गया है। प्रदेष अध्यक्ष उमेष कुषवाहा द्वारा डॉ सुनील कुमार सिन्हा को सदस्य बनाए जाने पर स्थानीय जदयू नेताओं ने बधाई दी है। युवा जदयू के पूर्व प्रांतीय सचिव रघुवीर मंडल, नागेष्वर महतो, अषोक कुमार, श्रवण कुमार आदि ने कहा कि डॉ सुनील कुमार सिन्हा को प्रदेष अध्यक्ष द्वारा बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीष कुमार के साथ ही प्रदेष अध्यक्ष बधाई के पात्र है। प्रदेष अध्यक्ष द्वारा बनाए गए कमिटी में सुनील को जगह मिलना सूर्यगढ़ा विधान सभा के लिए गौरव की बात है। इसमें सभी वर्गो को समुचित स्थान दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...