बोकारो, जून 10 -- कसमार प्रखंड के सिंहपुर इंटर महाविद्यालय में सोमवार को डॉ सुजाता कुमारी ने प्रशासक के पद पर योगदान दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रदीप कुमार महतो, सिंहपुर डिग्री महाविद्यालय प्रभारी फुलचंद महतो, उत्कर्ष आईटीआई के प्राचार्य विजय नंदन महतो, प्रभारी रणदेव कुमार मुर्मू एवं शंकर महतो ने गुलदस्ता भेंट कर उन्हें स्वागत किया। इस दौरान महाविद्यालय परिवार में स्वागत करते हुए सभी ने परिसर में बने सभी कक्षाओं, कार्यालय, लैब, पुस्तकालय समेत अन्य सभी तरह के कक्षों का भ्रमण करवाते हुए उन्हें परिचय करवाया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि वे अपने पद के अनुरूप पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपना दायित्व निर्वहन करेंगे। मौके पर शिक्षक नरेश कुमार रजक, आशीष कुमार जायसवाल, प्रतिमा कुमारी, मृत्युंजय कुमार महतो, मुरारी कुमार ...