नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- आजकल ओरल हेल्थ से जुड़ी समस्याएं भी काफी कॉमन हो गई हैं। दांतों में सड़न, बदबू, पीलापन, खून आना या पायरिया लगना जैसी कई प्रॉब्लम अक्सर लोगों को परेशान करती हैं। अब महंगे टूथपेस्ट और फैंसी डेंटल केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बाद भी जब यही हाल है, तो एक बार क्यों ना नेचुरल चीजों को आजमा कर देखा जाए? डॉ सलीम जैदी ने एक वीडियो पोस्ट में 1400 साल पुराने टूथब्रश के बारे में बताया है। जी हां, सदियों से लोग अपने दांतों को साफ करने के लिए इसका इस्तेमाल करते आ रहे हैं। इस्लाम धर्म में तो इसे काफी पाक और पवित्र भी माना गया है। इतना ही नहीं, आज मॉडर्न साइंस भी इसके कई फायदे बता रही है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।ये है 1400 साल पुराना टूथब्रश डॉ सलीम जैदी जिस 1400 साल पुराने टूथब्रश की बात कर रहे हैं, उसे 'मिस्वाक' ...