मेरठ, जुलाई 11 -- नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप मित्थल को उनकी 48 वर्षों की उत्कृष्ट सेवाओं और नेत्र चिकित्सा क्षेत्र में योगदान के लिए रॉयल कॉलेज ऑफ़ फिजिशियन्स एंड सर्जन ग्लास्गो स्कॉटलैंड द्वारा एफआरसीएस की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। डॉक्टर संदीप मित्थल एडवांस्ड फैको रिफ्रैक्टिव एवं विट्रियो रेटीना सेंटर मेरठ के संस्थापक एवं निदेशक हैं। उन्होंने पश्चिमी यूपी में नेत्र चिकित्सा क्षेत्र में 1980 के दशक में जब काला मोतिया की बीमारी में केवल एक या दो दवाइयां ही सीमित थी सर्वप्रथम काला मोतिया का सफल ऑपरेशन किया था। उन्होंने सन 2003 में 'मेरठ आई बैंक' की स्थापना की और करीब 1100 लोगों की नि: शुल्क आंख की पुतली का प्रत्यारोपण किया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सर्वप्रथम नवीनतम विश्वस्तरीय उपकरण जैसे कि एक्टिव फ्लूडिक्स सिस्टम,मार्कलेस ट...