रांची, जुलाई 3 -- रांची। रांची विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने परीक्षा नियंत्रक पद पर हुई अपनी नियुक्ति में योगदान देने में असमर्थता जाहिर की है। इस संबंध में उन्होंने गुरुवार को कुलपति को अपना आवेदन सौंप दिया। उन्होंने अकादमिक कार्य करते रहने की इच्छा जताते हुए परीक्षा नियंत्रक पद पर योगदान देने में असमर्थता व्यक्त की। राजभवन की ओर से डॉ संजय सिंह को एक वर्ष के लिए या फिर इस नियमित परीक्षा नियंत्रक पद पर नियुक्ति होने, इनमें से जो पहले हो, तक के लिए नियुक्त किया गया था। अब उनके इस पद पर योगदान नहीं देने से विश्वविद्यालय को राजभवन से एकबार फिर इस मामले में आगे का मार्गदर्शन प्राप्त करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...