गढ़वा, अगस्त 18 -- गढ़वा। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में डॉक्टर संजय कुमार संस्था के आठवें निदेशक के रूप में योगदान दिया। योगदान देने के बाद उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार की ओर से बेरोजगारों को स्वरोजगार के माध्यम से सरकार न केवल बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने का प्रयास कर रही है बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने का भी प्रयास कर रही है। सरकार की इस योजना को जिला प्रशासन और जेएसएलपीएस के साथ मिलकर बेरोजगार को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न ट्रेड में संस्था की ओर से चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ते हुए खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए हर संभव मदद करने का काम करेंगे ताकि सरकार के लक्ष्य 2047 भारत देश को विकसित दे...