पीलीभीत, जून 25 -- भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को भाजपा ने श्रद्धापूर्वक मनाया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री राकेश मिश्रा अनावा ने कहा कि डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी हमेशा ही हम सबके प्रेरणास्त्रोत हैं और रहेंगे। कार्यकम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्र के उत्थान के लिए एक सोच को लेकर आगे बढ़ना पडता है। उसमें तमाम अवरोध आते हैं पर हमें इससे ढिगना नहीं है। अनावा ने अपने संबोधन में मुखर्जी को सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी बताया। कहा कि डॉ. मुखर्जी इस धारणा के प्रबल समर्थक थे कि सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं। इसलिए धर्म के आधार पर वे विभाजन के कट्टर विरोधी थे। वे मानते थे कि विभाजन सम्बन्धी उत्पन्न हुई परिस्थिति ऐतिहासिक और सामाजिक कारणों स...