लखनऊ, जुलाई 6 -- राष्ट्रवादी विचारक व भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर रविवार को श्री गोपेश्वर गोशाला मलिहाबाद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। गोष्टी के माध्यम उनके जीवन पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत परिसर में पौधे लगाये गये। मंडल अध्यक्ष आशीष द्विवेदी की अगुवाई मे आयोजित इस कार्यक्रम मे अवध क्षेत्र के पूर्व महामंत्री और जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन दिनेश तिवारी की अध्यक्षता मे विचार गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी के बीच में ही प्रदेश के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की माता जी की आत्मा की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गोष्ठी समाप्त होने के बाद गोशाला परिसर में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल मलिहाबाद के तमाम कार्यकर्ता मौज...